Monday, 11 May 2020

मातृ दिवस पर प्रतियोगिता

नव सृजन सर्वांगीण विकास संस्थान पटना, बिहार द्वारा संचालित आन लाइन कविता प्रतियोगिता विषय- मातृ दिवस पर मौलिक रचनाएं, जो कि 09/05 से 10/05/2020 तक दो दिवसों में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिस पर मैंने एक प्रतिभागी के तौर पर भाग लिया। जिसके  लिए मुझे संस्थान के द्वारा सम्मान पत्र प्राप्त हुआ।


मेरी मां
मै नव सृजन सर्वांगीण विकास संस्थान पटना, बिहार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिसने मुझे यह मंच प्रदान किया।



मेरी अन्य रचनाओं को पढ़ने एवं ब्लॉग पर पहुंचने के लिए के लिए यहां क्लिक करें। ➡️

No comments:

Post a Comment

Mostly view

प्रशंसा पत्र

आपस की बात सुने ब्लॉग पर पर्यावरण महोत्सव काव्यमय पखवाड़ा 2020 का आयोजन किया गया था जिस पर दूरदराज के मेरे साथी मित्र कवि, बड़े जन सभी ने कव...