Sunday 19 April 2020

यादें- सतीश कुमार सोनी


writers picture

##यादें##


कुछ तो है बीते हुए कल में, 
बसी है यादें हर एक पल में। 
देकर नाम पुराने दिन का,
जीता हूं मैं उसी हलचल में।

 खोकर मन स्वप्न दिखा जाता है,
 बीते हुए पल की याद दिला जाता है।
 भूला नहीं इसे मै आज और कल में,
 कुछ तो है बीते हुए कल में,
 कुछ तो है बीते हुए पल में।। 

 अच्छी नयी-पुरानी यादें एक दिन सब धूमिल हो जाती हैं,
 ना जाने क्यों सारी बातें दिल में कहीं दब जाती हैं।
 लड़ते झगड़ते यारों के संग दिन और साल गुजर जाता है,
 देकर अपने याद सुहानी ना जाने कौन किधर जाता है।
  हम बनते बिगड़ते थे एक ही पल में,
  कुछ तो है बीते हुए कल में, कुछ तो है बीते हुए पल में।

किसी का रोना किसी का गाना, थोड़े-थोड़े में सब कह जाना।
लड़कर मनभर फिर उसे मनाना, सब कुछ याद बहुत आता है।
ऐसी मीठी मीठी यादों के संग जीवन का एक पन्ना और पलट जाता है।
देखे पलट कर जब हम इसको जीवन का एक चिट्ठा नजर आता है।
करते हैं हम याद इसे हर सुख-दुख के पल में,
कुछ तो है बीते हुए कल में, कुछ तो है बीते हुए पल में।।


सतीश कुमार सोनी
जैतहरी, जिला अनूपपुर म0प्र0

1 comment:

Mostly view

प्रशंसा पत्र

आपस की बात सुने ब्लॉग पर पर्यावरण महोत्सव काव्यमय पखवाड़ा 2020 का आयोजन किया गया था जिस पर दूरदराज के मेरे साथी मित्र कवि, बड़े जन सभी ने कव...