मेरे दिल में छुपी है एक बात,
जो मैं ना कह पाया दिन रात।
कि, मां मैं आपसे कितना प्यार करता हूं।।
मुझे सुलाने मुझे खिलाने जो जगती थी सारी रात,
उससे मैं ना कह पाया यह बात।
कि, मां मैं आपसे कितना प्यार करता हूं।.....
तुमने कि मेरी हर जिद पूरी,
रखकर अपनी ख्वाहिश अधूरी।
चलती थी तुम मेरे साथ,
पर मैं ना कहा पाया यह बात।
कि, मां मैं आपसे कितना प्यार करता हूं।....
जब भी थी जरूरत तुम्हारी,
आप खड़ी थी मेरे साथ।
चाहे हो दिन का उजाला या हो आधी रात,
पर मैं ना कह पाया यह बात।
कि, मां मैं आपसे कितना प्यार करता हूं।....
मुझ को सही राह दिखाने जब भी उठाया है तुमने हाथ,
घर कर गई है दिल में यह बात।
ऐसा लगा जैसे मै पा लूंगा सारी कायनात,
पर मैं ना कह पाया यह बात।
कि, मां मैं आपसे कितना प्यार करता हूं।..........
मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।...
सतीश कुमार सोनी
जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश
You also find it on apaskibaatsune.blogspot.com
ReplyDeleteNyc sir jii
ReplyDeleteThank You Tarun..
DeleteI Love all mom's
ReplyDeleteSuper sir
thank you pankaj
DeleteNice bhaiya ji
ReplyDelete